कोरबा में शराब दुकान के पास गुंडागर्दी के खिलाफ व्यापारियों का आक्रोश

32

The Duniyadari: कोरबा शहर के पुराने बस स्टैंड के पास स्थित शराब दुकान के आसपास आए दिन मारपीट और गुंडागर्दी की घटनाएं हो रही हैं। व्यापारियों ने कई बार प्रशासन से शराब दुकान हटाने की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

*व्यापारियों की परेशानी:*

– आसपास के दुकानदार शराबियों के आतंक से परेशान हैं।

– ग्राहक भी आसपास की दुकानों में जाने से कतरा रहे हैं।

– महिलाएं वहां से निकलने में गुरेज करती हैं।

*व्यवसाय पर प्रभाव:*

– व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।

– गुंडागर्दी और भी बढ़ती जा रही है।