कोरबा। प्रदेश की कांग्रेस सरकार और कोरबा क्षेत्र के तेज तर्रार विधायक जयसिंह अग्रवाल के विकास कार्यों एवं उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर दर्री क्षेत्र में लगभग 300 युवाओं ने आज कांग्रेस प्रवेश में प्रवेश किया। इस दौरान नगर पालिक निगम कोरबा के पूर्व सभापति संतोष राठौर, शहर कांग्रेस कमेटी कोरबा अध्यक्ष सपना चौहान,दर्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी उपस्थित रहे।
दर्री प्रेस क्लब में यूथ आइकॉन अनिल द्विवेदी की अगुआई में कांग्रेस प्रवेश करने वाले सभी 300 से अधिक युवाओं विधिवत कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई साथ ही कांग्रेस का गमछा पहनाते हुए मुॅह मीठा कर कांग्रेस में उनका स्वागत किया। कांग्रेस प्रवेश करने वाले युवाओं में संजय कौशिक, भागीरथी,अशोक यादव,गजेंद्र,लिटिल भारद्वाज, शुभम यादव, सकून राठौर सहित सैकड़ों युवा शामिल हैं।
कांग्रेस की विधिवत सदस्यता लेने के बाद युवाओं ने कांग्रेस पार्टी के विधायक को अधिक से अधिक लीड दिलाकर कोरबा से जयसिंह अग्रवाल को फिर से विजय दिलाने की बात कही ताकि कोरबा के विकास को नया आयाम मिल सकें और विकसित तथा सुंदर कोरबा का सपना साकार हो सकें।