कोरबा रेलवे स्टेशन पर, जब प्लेटफॉर्म नंबर एक पर 12 फीट का लंबा अजगर दिया दिखाई, कर्मचारियों और यात्रियों में अफरातफरी का माहौल

59

The Duniyadari: कोरबा रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब प्लेटफॉर्म नंबर एक पर 12 फीट का लंबा अजगर दिखाई दिया। अजगर को रेंगते हुए देख स्टेशन कर्मचारियों और यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। करीब आधे घंटे तक अजगर प्लेटफॉर्म और पटरियों पर इधर-उधर घूमता रहा।

– *अजगर का आकार*: अजगर की लंबाई लगभग 12 फीट थी, जो एक विशालकाय सांप है।

– *रेस्क्यू ऑपरेशन*: रेलवे प्लेटफॉर्म पर अजगर देखे जाने की सूचना के बाद स्नैक कैचर की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने सावधानी से अजगर का रेस्क्यू कर लिया।

– *पहले भी सांप देखे गए*: इससे पहले भी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कोबरा सांप देखा जा चुका है, जो यात्रियों और कर्मचारियों के लिए चिंता का विषय है।