कोरबा : BJP नेता का खेत और तस्करी का रेत..भंडारण की आड़ में चल रहा रेत तस्करी का खेल,VIDEO

0
555

कोरबा। बरबसपुर में एक बीजेपी नेता का खेत और तस्करी का रेत भंडारण है। वैसे तो गलत फीडबैक कर आधार पर रेत भंडारण की अनमुति ली है पर रेत अवैध उत्खनन का है। क्योंकि वैध रेत घाट बंद है तो रेत भंडारण की कल्पना कोरी है।

सोना सा चमकने वाला रेत इन दिनों कोरबा के तस्करों को खूब भा रहा है। वजह है बालको में चल रहे निर्माण कार्य! क्योंकि रेत की मारामारी के बीच रेत तस्करो की चांदी हो गई है। इसे देखते हुए शहर के एक सेंड किंग अवैध रेत उत्खनन कर भंडारण की आड़ में अवैध कारोबार को गति दे रहा है। इसकी जानकारी होने के बाद भी खनिज विभाग के अधिकारी चैन की बंशी बजा रहे है। सूत्र बताते है भंडारण पट्टाधारी ने 80 डिसमिल जमीन पर रेत भंडारण की अनुमति ली है और साढ़े तीन एकड़ में भंडारण कर मनमाने दाम पर रेत बेच रहा है।

कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति

खनिज विभाग की टीम द्वारा सडकों पर परिवहन कर रहे वाहनों पर कार्रवाई कर खानापूर्ति की जा रही है, लेकिन डंप वालों जगहों पर झांकने फूर्सत नहीं है। बताया जा रहा है कि रेत डंप करने वाले बड़े व्यापारी है और इन लोगों पर कार्रवाई करने खनिज विभाग हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। खनिज विभाग की टीम कार्रवाई का दिखावा करने छोटे सप्लायरों के वाहनों को पकड़ कर कार्रवाई कर अपना टारगेट पूरा करने में जुटी है। जबकि बड़े सप्लायरों डंप के रेत से लाखों की अवैध कमाई कर रहे हैं।

10 जून से जिले में रेत के उत्खनन पर रोक

खनिज अधिनियम के अनुसार 10 जून से जिले में रेत के उत्खनन पर रोक लग चुकी है। इसके बाद भी दर्जनों स्थानों पर रेत के वैध-अवैध ढीहे कैसे लग रहे हैं, इसको लेकर प्रशासन वेपरवाह बना हुआ है। जिले के बरबसपुर रेत भण्डारण में क्षमता से अधिक रेत डंप किया गया है। रेत भंडारण की अनुमति देने के बाद मॉनीटरिंग न होने अवैध कारोबार को बढ़ावा मिल रहा है। बरसात में नदी नालों से रेत उत्खनन पर रोक की वजह से बरासत के पूर्व बड़ी मात्रा में स्टॉक का खेल चल रहा है, ताकि मनमाने रेट पर बिक्री की जा सके।