कोरबा : MADOFF पीने वालों की पुलिस कर रही तलाश..पढ़े क्या है कनेक्शन…

0
121

कोरबा। शराब दुकान में हुए लूट के बाद पुलिस मेड ऑफ  पीने वालों की तलाश कर रही है। सूत्रों की माने तो लूट कांड में मेड ऑफ नामक ब्रांडेड शराब के शौकीन युवाओ ने वारदात को अंजाम दिया है।

 

बता दें कि दर्री थाना के गोपालपुर शराब दुकान में हुई लूट में पुलिस को अहम सुराग मिले है। जांच कर रही पुलिस की टीम को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पता चला कि लुटरे नकदी लूटने के बाद शराब दुकान में रखे मेड ऑफ की बोतल भी उठा ले गए और साथियों से कहा कि अपना ब्रांड है इसे ले चलो। सीसीटीवी फुटेज से मिले जानकारी के आधार पर ऐसे बिगड़ैल युवा जो मेड ऑफ के शौकीन है उनकी तलाश की जा रही है।

 

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

 

मुख्य मार्ग पर हुए लूट कांड के बाद दर्री पुलिस आईपीएस अधिकारी के साथ सड़को में लगे कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। हालांकि अब तक पुलिस के हाथ कुछ ठोस सबूत नही लग सका है।