कोरबा जिले के दूरस्थ क्षेत्र कोरबी में एक युवक को गोली मारने की बात सामने आ रही है। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे बिलासपुर रेफर करने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि देर शाम युवक किसी काम से जा रहा था, इस दौरान कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया। जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी रीढ़ की हड्डी में गोली लगी है।
इस घटना के बाद देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और घायल को किसी तरह अस्पताल के लिए रवाना किया गया। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। बताया जा रहा है कि घायल युवक पर अज्ञात लोगों ने गोली चलाई और घटना के बाद आरोपी फरार हो गए हैं।
घायल युवक की रीढ़ की हड्डी में गोली घुसी है, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई है। गोली किसने मारी उसे नहीं मालूम क्योंकि वह देख नहीं पाया। घायल युवक को कटघोरा के जीवांश अस्पताल में कराया गया। हालत बिगड़ने के बाद रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि युवक कोरबी चौकी के बुढ़ापारा का रहने वाला है। उसकी पहचान कृष्णा पांडे के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और संबंधित थाना चौकी के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और आसपास नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी गई है।