The Duniyadari : एशिया कप में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद भी राजनीति थमी नहीं है। इस बार शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर तीखा हमला बोला है।
संजय राउत का कहना है कि पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाने की बात करना सिर्फ दिखावा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर खेलना ही नहीं था, तो टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर हो जाना चाहिए था। राउत ने इसे “ढोंग” करार दिया और इसे प्रधानमंत्री मोदी की शैली बताया।
उन्होंने आरोप लगाया कि मैदान पर खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज़ करने का नाटक करने से देशभक्ति साबित नहीं होती। राउत ने कहा कि असली साहस होता तो टीम इंडिया मैच ही नहीं खेलती।
बीजेपी और शिंदे गुट पर भी बरसे
राउत यहीं नहीं रुके। उन्होंने एकनाथ शिंदे खेमे पर भी कटाक्ष किया और कहा कि भारतीय कप्तान की प्रशंसा करके वे महज़ चाटुकारिता कर रहे हैं। उनके अनुसार, यह उन महिलाओं का अपमान है जिन्होंने अपने पतियों को खोया और जिनकी मांग का सिंदूर मिट गया।
भारत की जीत लेकिन विवाद जारी
गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप में 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बावजूद राजनीतिक बयानबाज़ी का सिलसिला जारी है।