The Duniyadari : रायगढ़। दशहरा पर्व से देर रात घर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की खड़े टाटा अल्ट्रा ट्रक से टकराकर मौके पर मौत हो गई। इस बीच मृतकों के साथ एंबुलेंस में सवार युवक नरेश भी कुछ देर बाद सड़क किनारे मृत अवस्था में मिला। लगातार तीन मौतों से क्षेत्र में आक्रोश है। परिजनों और ग्रामीणों ने धरमजयगढ़ थाने का घेराव कर संजीवनी 108 सेवा पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम किया जाएगा।
हादसे में दो की मौत, तीसरी मौत बनी रहस्य
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के नकना और खम्हार गांव के बीच शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे यह हादसा हुआ। आशीष राठिया और उसका साथी सरोज भोय दशहरा कार्यक्रम देखकर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक (क्रमांक CG13 AF 3270) से उनकी बाइक टकरा गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद दोनों शवों के साथ मदद के लिए एंबुलेंस में बैठे नरेश की भी कुछ देर बाद सड़क किनारे लाश मिली। इस रहस्यमय मौत ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है।
थाने के बाहर प्रदर्शन, नारेबाजी
नरेश की मौत से गुस्साए ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में थाने पहुंचे। हाथों में बैनर और मृतक की तस्वीर लेकर उन्होंने संजीवनी 108 सेवा के खिलाफ नारेबाजी की। प्रत्यक्षदर्शियों ने सवाल उठाए कि एंबुलेंस में बैठने के बाद नरेश सड़क किनारे मृत कैसे मिला? ग्रामीणों ने मांग की कि पूरे मामले की सार्वजनिक पूछताछ हो, अन्यथा सड़क जाम किया जाएगा।
पुलिस और प्रशासन पर ग्रामीणों का अविश्वास
थाना प्रभारी ने समझाइश देते हुए कहा कि एंबुलेंस का जीपीएस और सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, स्टाफ के बयान दर्ज किए जाएंगे। लेकिन ग्रामीण प्रशासन के रवैये से संतुष्ट नहीं हुए। पंचायत प्रतिनिधि लक्ष्मी राठिया ने आरोप लगाया कि पहले दो मौतें