खस्ताहाल राशन दुकान: गंदगी और बारिश का सामना करने को मजबूर हैं ग्राहक

16

The Duniyadari: रायपुर- राजधानी के महामाया वार्ड के मठपारा में सरकारी राशन दुकान एक कमरे में संचालित हो रहा है। इस कमरे के चारों तरफ गंदगियां डंप है। दुकान संचालक दरवाजे पर टेबल लगाकर राशन आबंटित करता है।

राशन दुकान और सडक़ के बीच बाउंड्रीवाल सहित महज पांच फीट की जगह है जिसमें भी गंदगी पसरी रहती है। हितग्राहियों को लाईन में खड़े होने के लिए भी जगह नहीं मिलती। वर्तमान में तीन महिने का राशन एक साथ वितरित किया जा रहा है जिससे सुबह से ही लोगों की भीड़ राशन लेने जुट रही है।

बारीश से बचाव के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है जिसके चलते राशन की बोरियां भी भीग जाती है। लोगों की इस परेशानी को रोज वार्ड पार्षद समेत उनके नुमाइंदे देख रहे हैं। लेकिन समस्या दूर करने की पहल कोई नहीं कर रहा।