खाकी दागदार! अस्पताल में भर्ती कैदी को घुमाने ले गए पुलिसकर्मी, आरोपी की जगह बेड पर दूसरे को सुलाया

212

डेमो

न्यूज डेस्क।राजस्थान में पुलिस और अपराधियों की सांठगांठ की खबरें आए दिन सामने आती हैं। एक बार फिर जोधपुर में खाकी शर्मसार हो गई है। दो पुलिसकर्मी की हत्या करने के आरोपी को राजस्थान पुलिस के चार सिपाही और एक हेडकांस्टेबल अस्पताल से चोरी-छिपे घुमाने ले गए थे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जोधपुर कमिश्नर रवि दत्त गौड़ ने बताया कि राजू फौजी के सहयोगी रहे कैदी रामनिवास जाट को तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उसे जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया था। उसकी निगरानी के लिए चार पुलिसकर्मियों और एक हेड कांस्टेबल को गार्ड के रूप में तैनात किया गया था। तैनात पुलिसकर्मी ही उसे अस्पताल से चोरी-छिपे सात जुलाई की रात आठ बजे से 12.30 बजे तक सैर सपाटे के लिए बाहर ले गए।

नर्स पहुंची तो खुली पोल
पुलिसकर्मियों ने पूरी प्लानिंग के तहत आरोपी को अस्पताल से बाहर निकाला। नर्स इ्ंजेक्शन लगाने के लिए कमरे के बाहर पहुंची तो दरवाजा बंद था। लगातार दरवाजा खुलवाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला गया तो उन्होंने दूसरी तरफ से झांक कर देखा। तब पता चला कि आरोपी रामनिवास की जगह अंदर बेड पर कोई और सो रहा है। दरवाजा खुला तो पता चला कि वहां आरोपी रामनिवास की जगह अस्पताल में ही ठेके पर मोटरसाइकिल स्टैंड चलाने वाला व्यक्ति अंदर सो रहा था। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना शास्त्री नगर थाने को दी। मामला सामने आने के बाद हेड कांस्टेबल समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि भीलवाड़ा में पिछले साल अफीम तस्कर कुख्यात बदमाश राजू फौजी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियाों की मौत हो गई थी। इस दौरान आरोपी रामनिवास जाट राजू फौजी का मुख्य सहयोगी रहा था। उसे राजू फौजी को शरण देने और उसके कई अपराधों में उसका साथ देने के आरोप में पकड़कर जेल भेजा गया था। राजू फौजी के सहयोगी रामनिवास जाट को जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था, तब से वह जोधपुर जेल में बंद है।