‘खिलाड़ी गया तेल लेने…’ जब शेर के साथ काम करने में अक्षय कुमार को लगा डर, हुआ था कुछ ऐसा

42

The Duniyadari: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स के रूप में पहचान रखने वाले अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई एक्शन स्टंट किए हैं. उन्हें हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्शन हीरो के रूप में पहचाना जाता है. अक्षय ने अपने करियर में एक फिल्म में असली शेर के साथ भी शूटिंग की थी, हालांकि तब शेर ने कुछ ऐसा कर दिया था कि अक्षय कुमार वहां से भाग गए थे. अक्षय शेर की हरकत से बुरी तरह डर गए थे और गाड़ी छोड़ कर निकल गए.

अक्षय कुमार का जो किस्सा हम आपको बता रहे हैं वो उन्होंने खुद एक बार कपिल शर्मा के शो पर सुनाया था. उन्होंने अपनी एक पिक्चर का जिक्र करते हुए शेर के साथ शूटिंग का किस्सा बताते हुए दर्शकों को पेट पकड़ पकड़कर हंसने पर मजबूर कर दिया था. आइए जानते हैं कि ये किस फिल्म की शूटिंग का किस्सा है और आखिर शेर ने ऐसा क्या कर दिया था कि अक्षय की हालत पतली हो गई थी?

ये किस्सा अक्षय कुमार की फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ (Singh Is Bliing) से जुड़ा है जो साल 2015 में रिलीज हुई थी. तब फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे अभिनेता ने बताया था, ”मैं शेर के साथ शूटिंग कर रहा था और सीन ये है कि गाड़ी में शेर इधर (अक्षय के पीछे) है और मैं गाड़ी में बैठा हूं. अचानक से मैं उसको देख रहा हूं मैं फोन पे बात कर रहा हूं तभी शेर को गुस्स्सा आया और उसने आगे का विंड स्क्रीन तोड़ दिया.” अभिनेता ने आगे बताया था कि शेर ने गलतफहमी होने पर ऐसा किया था.

‘खिलाड़ी गया तेल लेने…’

अक्षय ने आगे कहा था, ”शेर ने जोर से मारा और विंड स्क्रीन उड़ गया. बाद में पता चला कि उसने कांच में अपना रिफ्लेक्शन देख लिया था और उसे लगा कि कोई दूसरा शेर गाड़ी में आ गया है. आप विश्वास नहीं करोगे मैं तो भाग गया वहां से. मैंने कहा खिलाड़ी गया तेल लेने. मैं एक्शन हीरो नहीं हूं. मुझे कुछ नहीं आता. सारे स्टंट मेरे बाहर निकल आए.”