The Duniyadari: बिलासपुर पुलिस ने उसलापुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय रूपेश सिंह निवासी ग्राम कोटवा हनुमानगंज थाना हडिया जिला प्रयागराज और 38 वर्षीय विनोद कुमार सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 38 बुड़ियादेवी मंदिर थाना कोतवाली जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
*गिरफ्तारी की वजह:*
– पुलिस को उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास संदेहास्पद गतिविधियों की सूचना मिली थी।
– दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें पकड़कर पूछताछ की गई।
– रूपेश सिंह ने खुद को भारतीय सेना का जवान बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन उसके हावभाव और पुलिस की सतर्कता से पता चला कि आईडी फर्जी है.
*जब्त सामग्री:*
– 21 किलो 100 ग्राम गांजा
– मोबाइल फोन
*आरोपियों पर कार्रवाई:*
– एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
– फर्जी पहचान पत्र का उपयोग करने पर बीएनएस की कूटरचना संबंधी धाराएं भी जोड़ी गई हैं।
– पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस पूरे नेटवर्क की एंड-टु-एंड इन्वेस्टिगेशन की जा रही है I