खुद को IPS अफसर बताता था, लॉज में पुलिस ने मारी रेड… ठग के पास मिला ये सामान..

357

मैं पुलिस डीआईजी हूं. मुझे पैसा दो पुलिस में भर्ती करा दूंगा.’ कुछ इस तरह का प्रलोभन देकर ओडिशा के तमाम जिलों में युवाओं को ठगने वाले एक ठग का पता चला है. इस मामले में केंदुझार जिले की घाटगांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. फर्जी डीआईजी का नाम सुजीत पढ़ियारी बताया गया है. सुजीत जाजपुर जिले के सुजानपुर इलाके का रहने वाला है. इस फर्जी डीआईजी ने जाजपुर, कटक, भुवनेश्वर, केंदुझार आदि जिलों में दर्जनों युवाओं से पुलिस में भर्ती कराने का प्रलोभन देकर लाखों की ठगी की है.

जानकारी के मुताबिक, सुजीत कुछ दिनों से केंदुझार जिले के घाटगांव इलाके में जाल बिछाकर युवकों से ठगी कर रहा था. इस दौरान ठगी का शिकार हुए एक युवक को सुजीत पर संदेह हुआ और उसने इसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद घाटगांव पुलिस ने स्थानीय इलाके में एक लॉज में छापेमारी कर सुजीत को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी के कमरे की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पुलिस की वर्दी, एक मोबाइल फोन, एक नकली सोने की चैन, एक अंगूठी के साथ नकद 12 हजार रुपये बरामद हुए. खुद को आईपीएस स्तर का पुलिस अधिकारी बताने वाले इस ठग के यूनिफॉर्म में ओएफएस लिखा था जिससे वह संदेह के घेरे में आया और पकड़ा गया.

घाटगांव एसडीपीओ सुशील कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि सुजीत के नाम पर ठगी के मामले में कई मामले दर्ज हैं. सुजीत पाढ़ियारी जाजपुर, केंदुझार और भुवनेश्वर जैसे स्थानों पर खुद को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताने के साथ ही पुलिस में भर्ती दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी करता था.