खुशखबरी! प्रमोशन-धन से भर जाएगी इन राशि वालों की झोली, बुधादित्‍य योग करेगा भाग्‍योदय

0
216

 ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं और एक साल में अपना राशि चक्र पूरा करते हैं. 1 साल बाद सूर्य स्‍वराशि सिंह में प्रवेश करने जा रहे हैं. 17 अगस्‍त 2023 को सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे, जबकि उस समय बुध पहले से ही अपनी राशि में मौजूद होंगे. इससे सिंह राशि में बुधादित्‍य राजयोग बनेगा. बुधादित्‍य राजयोग का बेहद शुभ असर कुछ राशि वालों पर होगा. इन जातकों को धन लाभ होगा, करियर में तरक्‍की मिलेगी और मान-सम्‍मान मिलेगा. आइए जानते हैं कि किन राशि वालों को बुधादित्‍य राजयोग लाभ देगा.

बुधादित्‍य राजयोग करेगा इन राशि वालों का भाग्‍योदय

मिथुन राशि : मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य गोचर से बना बुधादित्‍य राजयोग बहुत लाभ देगा. इन जातकों का साहस-पराक्रम और आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा. जिससे कामों में सफलता मिलती जाएगी. विदेश से संबंधित काम पूरे होंगे. विदेश जाने का मौका मिल सकता है. अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है. आर्थिक समृद्धि मिलेगी. नौकरी में प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलने के योग हैं. व्‍यापार अच्‍छा चलेगा.

तुला राशि: बुधादित्य राजयोग तुला राशि वालों के जीवन में सुनहरे दिन शुरू करेगा. तुला राशि के जातकों को यह राजयोग पद, पैसा, प्‍यार सब कुछ देगा. नौकरी-व्‍यापार में उन्‍नति होगी. आय बढ़ेगी. नए स्‍त्रोतों से धन मिलेगा. पुराने निवेश से लाभ होगा. कारोबारियों की कोई बड़ी डील पक्‍की हो सकती है. लव पार्टनर मिलेगा, विवाह तय हो सकता है.

धनु राशि: सूर्य गोचर से बना बुधादित्य राजयोग धनु राशि के जातकों को अनुकूल फल देगा. किस्‍मत का साथ मिलने से सारे काम समय पर पूरे होते जाएंगे. नौकरी-व्‍यापार अच्‍छा चलेगा. आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं. जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. आप खर्च करेंगे लेकिन पर्याप्‍त आय होने से समस्‍या नहीं होगी.