quotes in Hindi: पिछले कुछ दिनों से देश के कुछ युवा कथावाचक चर्चा में छाए हुए हैं. फिर चाहे वे बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री हों, जया किशोरी हों या देवी चित्रलेखा हों. इन कथावाचकों के विचार से लेकर चमत्कार तक सब कुछ इस समय छाए हुए हैं. युवाओं में जया किशोरी काफी लोकप्रिय हैं. उनके सकारात्मक और प्रेरक विचार बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर हर पल शेयर होते हैं. जया किशोरी के कोट्स के फोटो, वीडियो लोग अपने स्टेटस लगाते हैं, शेयर करते हैं. आइए जानते हैं जया किशोरी के कुछ ऐसे ही प्रमुख विचार जो जीवन में हर तरह का सुख, सफलता पाने में बहुत मददगार हैं.
जया किशोरी के प्रेरक विचार
– कोशिश ऐसी करो कि हारते-हारते कब जीत जाओ, आपको ही पता ना चले. और आपकी जीत का जश्न पूरी दुनिया मनाए.
– हर दिन भगवान की ओर से हमारे लिए बड़ी दुआ की तरह है इसलिए हर दिन को नई शुरुआत मानकर जिएं और बेहतर सोचते हुए आगे बढ़ें.
– भगवान जो रास्ता दिखाएं, उस पर चलें. आप अपने लक्ष्य पर जरूर पहुंचेंगे.
– कुछ देने के लिए दिल बड़ा होना चाहिए, हैसियत नहीं.
– हर इंसान अपने विश्वास से बनता है. वो जैसा भरोसा करता है, वैसा ही बन जाता है. इसलिए खुद पर और भगवान पर भरोसा करें, सफलता आपके कदम चूमेगी.
– जो दूसरों से ईर्ष्या करता है, वो सारे भौतिक सुख पाकर भी मानसिक शांति नहीं पा सकता है.
– जीतने वाला नहीं, बल्कि कहां पर हारना है, ये जानने वाला व्यक्ति महान बनता है.
– कई लोग अपने सपनों को नहीं बल्कि डर को जीते हैं, इसलिए उनके सपने सच नहीं होते हैं. लिहाजा अपने सपनों को जिएं, सकारात्मक सोचें और ईमानदारी से मेहनत करें.
– जो खो चुके हो, उसे भूल जाओ और जो पाना चाहते हो उसे हासिल करने के लिए जुट जाओ. भगवान आपको निराश नहीं करेंगे, आपको सफलता जरूर मिलेगी.
– जीवन को गतिशील रखने के लिए कुछ इच्छाएं होना बहुत जरूरी हैं.