गणेश पंडाल के पास युवकों में मारपीट, एक पर चाकू से हमला…

32

The Duniyadari: बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में गणेश पंडाल के पास युवकों ने गुंडागर्दी करते हुए जमकर बवाल मचाया। इस दौरान एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना

– *पुरानी रंजिश*: घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई, जिसमें सागर डहरे ने सत्यम दास मानिकपुरी पर चाकू से हमला कर दिया।

– *मारपीट और हमला*: हमले में सत्यम के सिर के पीछे चोट आई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

– *पुलिस कार्रवाई*: पुलिस ने इस मामले में एक हमलावर सागर डहरे को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य हमलावरों की तलाश कर रही है।