गर्लफ्रेंड के पुलिस ‘अंकल’ की प्रताड़ना से तंग आकर लड़के ने दे दी जान, मोबाइल में मिले नाम

0
292

इंदौर. इंदौर के एरोड्रम थाना इलाके के विजय श्री नगर में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक का नाम आकाश बडिया है जो शहर के महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज में बीबीए (BBA) फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। आकाश का शव उसके ही घर पर फांसी पर लटका हुआ है। आकाश के मोबाइल में एक स्टेटस मिला है जिसमें उसने चंदन नगर थाने के टीआई और एसआई का नाम लिखकर अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया है।

टीआई-एसआई को बताया मौत का जिम्मेदार
बीबीए स्टूडेंट आकाश बडिया ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजन जब कमरे में पहुंचे तो आकाश फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। तुरंत परिजन ने घटना की सूचना एरोड्रम थाने को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से आकाश का मोबाइल मिला है जिसमें उसने सुसाइड करने से पहले एक स्टेटस डाला था और उसमें चंदन नगर थाने के एसआई विकास शर्मा और टीआई दिलीप पुरी को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर जांच शुरु कर दी है।