गुरुग्राम : मानेसर आईएमटी चौक पर विदेशी महिला का शव मिला, पुलिस ने जांच तेज की

28

The Duniyadari: गुरुग्राम। रविवार सुबह जिले के मानेसर आईएमटी चौक से गुजरने वाले राहगीरों को एक विदेशी महिला का शव दिखाई दिया। महिला अर्धनग्न अवस्था में थी। सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर जांच शुरू की।

प्राथमिक जांच में मृतका अफ्रीकी मूल की प्रतीत हो रही है, हालांकि उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हत्या की आशंका

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला के शरीर पर नाममात्र के कपड़े थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई होगी। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा।

पुलिस की जांच दिशा

  • आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
  • संभावना जताई जा रही है कि महिला को या तो फ्लाईओवर से नीचे फेंका गया या फिर चलती गाड़ी से सड़क पर धक्का दिया गया हो।
  • पुलिस मृतका की पहचान और वारदात की पूरी साजिश का पता लगाने में जुटी है।

एसीपी मानेसर ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और हर एंगल पर पुलिस काम कर रही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।