गुलैल विवाद बना मौत का कारण, दीवानभेड़ी में युवक की हत्या

17

The Duniyadari : राजनांदगांव। लालबाग क्षेत्र के दीवानभेड़ी गांव में हुए हत्या कांड का राज खुल गया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि बच्चे को गुलैल से मारने की बात को लेकर पुरानी रंजिश ने बड़ा रूप ले लिया और युवक की जान ले ली गई।

घटना 19 सितंबर की सुबह की है। पंचायत भवन के पास घनश्याम साहू गंभीर रूप से घायल हालत में मिला था। थोड़ी देर के लिए होश आने पर उसने बताया कि गांव के फूलसिंह साहू और राहुल यादव सहित अन्य लोगों ने उस पर डंडों और लात-घूंसों से हमला किया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर फूलबाई साहू, फूलसिंह साहू और राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।