The Duniyadari : रायपुर, 27 जनवरी। राज्य सरकार ने पुलिस प्रशासन में आंशिक बदलाव करते हुए राज्य पुलिस सेवा के छह अधिकारियों के तबादले किए हैं। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और तीन उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को नए दायित्व सौंपे गए हैं।
इस प्रशासनिक निर्णय के तहत संबंधित अधिकारियों को उनके पूर्व पदस्थानों से हटाकर अन्य जिलों/इकाइयों में नई जिम्मेदारियों के साथ तैनात किया गया है। सरकार का कहना है कि यह कदम प्रशासनिक सुचारुता और कार्यक्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है।




























