गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला गांव, तीन हमलावर फरार

12

The Duniyadari : पटना सिटी में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली दहशत

पटना। नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव में शुक्रवार देर शाम एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बाइक मैकेनिक आसो मियां के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोग दहशत में हैं।

जानकारी के अनुसार, आसो मियां अपने काम से घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन लोग पहुंचे और किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर पीछे बैठे युवक ने अचानक हथियार निकालकर गोली चला दी। गोली लगते ही आसो मियां जमीन पर गिर पड़ा।

ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वारदात की खबर मिलते ही ग्रामीण एसपी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है, ताकि वैज्ञानिक सबूत जुटाए जा सकें। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पहली नजर में मामला आपसी विवाद का लग रहा है, लेकिन असली वजह की पड़ताल की जा रही है।

इधर, आरोपियों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। ग्रामीणों के मुताबिक गोली चलने की आवाज सुनते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई थी। वहीं मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।