चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़! लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन

0
172

वेब डेस्क। चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को BCCI के चीफ सेलेक्टर के पद से इस्तीफा देना पड़ा है. इस्तीफे के बाद चेतन शर्मा का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर चेतन शर्मा से जुड़े मीम्स की बाढ़ आ गई है. यूजर अलग-अलग तरह से चेतन शर्मा और उनके इस्तीफे पर रिएक्शन दे रहे हैं. Operation GameOver में ज़ी न्यूज़ के खुफिया कैमरे पर चेतन शर्मा ने टीम इंडिया और उसके खिलाड़ियों के बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं. चेतन शर्मा ने Operation GameOver में सौरव गांगुली से लेकर विराट कोहली तक को लेकर कई बातें कहीं. लेकिन, अब चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद उनको लेकर मीम्स इंटरनेट पर छाए हुए हैं.

चेतन शर्मा हुए ट्रोल

बीसीसीआई (BCCI) के चीफ सेलेक्टर के पद से चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया है. बड़े पैमाने पर लोग चेतन शर्मा के मीम्स शेयर कर रहे हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.

सोशल मीडिया पर छाए चेतन शर्मा के मीम्स.

https://twitter.com/illogical_7/status/1625515865289670657?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1625515865289670657%7Ctwgr%5E919d17684128036f99d7bd3aec924556266ff240%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-2849183259290173068.ampproject.net%2F2301261900000%2Fframe.html

एक यूजर ने किंग चेतन शर्मा लिखकर मीम ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने चेतन शर्मा का जो फोटो पोस्ट किया, उसमें लिखा है कि ना डरे ना जिम करे चेतन शर्मा हूं बेटा, तकिए पर लेटे-लेटे सारे क्रिकेटरों में क्लेश करवा दूं जब मेरा मन करे.

 

वहीं, एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया कि चेतन शर्मा के हिसाब से भारतीय क्रिकेट प्लेयर्स. इस ट्वीट के साथ जो फोटो दिख रहा हैं उसमें एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी दिख रहे हैं.

https://twitter.com/ChekrishnaCk/status/1625544211272695809?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1625544211272695809%7Ctwgr%5E3485c2e6a7a003fc0613e07f4298bc290edbe77c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-2849183259290173068.ampproject.net%2F2301261900000%2Fframe.html

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक और मीम में जय शाह और सौरव गांगुली के गैंग्स ऑफ वासेपुर के सरदार खान के स्टाइल में चेतन शर्मा से मिलने जाने के बारे में बताया जा रहा है.