The Duniyadari : BCCI की नयी कार्यकारिणी में दिल्ली रणजी टीम के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास अध्यक्ष बनाए गए हैं। वहीं राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे और देवजीत सैकिया सचिव नियुक्त हुए हैं। कोषाध्यक्ष का पद अब ए. रघुराम भट संभालेंगे।
भाटिया का नया कार्यक्षेत्र
प्रभतेज भाटिया इससे पहले BCCI के कोषाध्यक्ष थे और अब वे रोहन गौस देसाई की जगह ज्वाइंट सेक्रेटरी बने हैं। यह पद बेहद अहम माना जाता है क्योंकि इसके तहत अंडर-19, महिला टीमों और अन्य राष्ट्रीय टीमों के चयन में निर्णायक भूमिका रहती है। साथ ही वे युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने और राज्य के क्रिकेट ढांचे को मजबूत करने पर भी ध्यान देंगे।
छत्तीसगढ़ क्रिकेट में योगदान
1991 में जन्मे भाटिया ने पिछले कुछ वर्षों में छत्तीसगढ़ क्रिकेट को नई पहचान दिलाई है। उनके प्रयासों से हाल ही में प्रदेश के खिलाड़ियों का चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए हुआ और मध्य क्षेत्र ने पहली बार यह ट्रॉफी जीती। उनकी कार्यशैली हमेशा पारदर्शिता और नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने पर केंद्रित रही है।
पारिवारिक पृष्ठभूमि और शिक्षा
प्रभतेज सिंह भाटिया उद्योगपति एवं समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया के पुत्र हैं, जो खुद छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने शिमला से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर (यूके) से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में फाइनेंस की पढ़ाई की। उनकी शिक्षा और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें क्रिकेट प्रशासन का एक प्रभावशाली चेहरा बना दिया है।
प्रभतेज भाटिया के ज्वाइंट सेक्रेटरी बनने से छत्तीसगढ़ क्रिकेट में नई उम्मीदें और संभावनाएं जग गई हैं।