छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया के BCCI ज्वाइंट सेक्रेटरी बनने की चर्चा, प्रदेशवासियों में उत्साह

44

The Duniyadari : रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिए यह बड़ा गौरव का पल माना जा रहा है। जानकारी सामने आ रही है कि प्रदेश के युवा क्रिकेट प्रशासक प्रभतेज सिंह भाटिया को बीसीसीआई की नई कार्यकारिणी में ज्वाइंट सेक्रेटरी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वर्तमान में वे बोर्ड के कोषाध्यक्ष हैं और अगर उन्हें यह पद मिलता है, तो यह राज्य के क्रिकेट इतिहास में एक नई उपलब्धि होगी।

ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर रहते हुए भाटिया महिला क्रिकेट, अंडर-19 और अन्य राष्ट्रीय टीमों की चयन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाएंगे। माना जा रहा है कि इस नई जिम्मेदारी से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक अवसर मिल सकेंगे।

क्रिकेट प्रशासन में पारदर्शिता और खिलाड़ियों के विकास पर जोर देने वाले प्रभतेज भाटिया की अगुवाई में छत्तीसगढ़ क्रिकेट ने हाल के वर्षों में उल्लेखनीय सफलता पाई है। उनके नेतृत्व में प्रदेश की टीमों का प्रदर्शन निखरा है और कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे हैं।

बताया जा रहा है कि बीसीसीआई की संभावित नई टीम में मिथुन मन्हास अध्यक्ष, राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष, देवजीत सैकिया सचिव, रघुराम भट कोषाध्यक्ष और प्रभतेज भाटिया ज्वाइंट सेक्रेटरी की भूमिका निभा सकते हैं। इसकी औपचारिक घोषणा जल्द हो सकती है।