The Duniyadari: रायपुर- मैनपाट में हुए प्रदेश के सबसे बड़े जमीन घोटाले पर सरकार सख्ती से कार्रवाई करने की तैयारी में है। कलेक्टर अंबिकापुर ने राजस्व विभाग से उन पटवारियों और तहसीलदारों का ब्योरा मांगा है, जिन्होंने सरकारी जमीन को निजी किया था।
इनके नाम मिलते ही उन सभी पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बता दें कि करीब 1000 एकड़ सरकारी जमीन को पटवारियों की मिलीभगत से रिकॉर्ड में निजी लोगों के नाम चढ़ा दिया गया था।
मीडिया ने इस मामले का खुलासा किया। इसके बाद जमीन की जांच तेज हो गई है। अब तक निजी नामों पर चढ़ी हुई करीब 500 एकड़ सरकारी जमीन पकड़ी जा चुकी है।