The Duniayadari रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अगली मंत्रिपरिषद बैठक मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में दिनांक 19 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मंत्रिमंडल की चौंतीसवीं बैठक होगी, जिसमें शासन से जुड़े कई महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों पर चर्चा और निर्णय की संभावना है।
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि “सरकार जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर पूरी तरह गंभीर है और आगामी कैबिनेट बैठक में जनहित के कई अहम विषयों पर निर्णय लिए जाएंगे।”
इसके अतिरिक्त सूत्रों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल के गठन पर सहमति जताई है। आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री श्री साय की कैबिनेट में दो संगठन प्रतिनिधि और एक आरएसएस (RSS) की पसंद के मंत्री को शामिल किया जा सकता है। साथ ही, वर्तमान में कार्यरत पुराने मंत्रियों की भूमिका यथावत रहने की संभावना है और उनके विभागों में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
राज्य सरकार का यह कदम प्रशासनिक स्थिरता और विकास कार्यों की निरंतरता की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।




























