छात्रा से स्कूल के रास्ते में छेड़खानी, पुलिस ने जुर्म दर्ज कर 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया

0
15

The Duniyadari: बिलासपुर- रतनपुर क्षेत्र में छात्रा से स्कूल के रास्ते में छेड़खानी का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। रतनपुर क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण ने बताया कि उनकी बेटी 27 जनवरी को घर से स्कूल जाने के लिए निकली।

इसी दौरान रास्ते में परसौड़ी परसदा में रहने वाले प्रताप सूर्यवंशी (23) और करण सूर्यवंशी (21) ने बेटी को रोककर छेड़खानी की। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

इस बीच आरोपी अपने ठिकाने से फरार हो गए। जांच के दौरान पता चला कि दोनों आरोपी अपने घर पर छुपे हैं। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से रिमांड पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया।