जंगलों में नक्सली डंप बरामद, सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई

3

The Duniyadari: गरियाबंद/सुकमा- भारी बारिश के बीच भी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की सघन सर्चिंग और ऑपरेशन लगातार जारी है। इसी क्रम में गरियाबंद के मैनपुर-जुगाड़ और सुकमा के कोंटा क्षेत्र में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने जंगल में नक्सलियों द्वारा गाड़कर छिपाई गई विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है।

तीन जगहों पर नक्सली डंप बरामद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर गरियाबंद पुलिस, कोबरा 207 और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम मैनपुर व जुगाड़ थाना क्षेत्र के जंगलों में गश्त और सर्चिंग अभियान पर रवाना हुई थी।

इंदागांव क्षेत्र के जंगलों में अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा गाड़कर छिपाया गया राशन और दैनिक उपयोगी सामान तीन अलग-अलग स्थानों पर मिला है। इससे साफ है कि माओवादी इन क्षेत्रों में अब भी सक्रिय हैं और ठिकाने बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर सुकमा जिले के कोंटा ब्लॉक के पीलावाया के जंगलों में DRG और CRPF की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए कोडेक्स वायर, डेटोनेटर और अन्य विस्फोटक सामग्री को बरामद किया है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने इस बरामदगी की पुष्टि की है। इससे यह अंदेशा भी लगाया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़े हमले की तैयारी में थे, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया।

नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील गरियाबंद पुलिस ने एक बार फिर माओवादियों से समाज की मुख्यधारा में लौटने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण नीति के तहत माओवादी नजदीकी थाना, चौकी, कैंप या मोबाइल नंबर 94792-27805 पर संपर्क कर आत्मसमर्पण कर सकते हैं। आत्मसमर्पण करने वालों को: स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण आवास सुविधा निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा शासकीय नौकरी का लाभ और सबसे अहम, स्वतंत्रता और सम्मानजनक जीवन की गारंटी दी जाएगी।