जहरीली शराब पीने से युवक की मौत…परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

0
18

बेगूसराय- बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. जिनेदपुर गांव के रहने वाले 36 वर्षीय जीवन साह ने ताड़ी खाने में शराब पी थी, जिसके तुरंत बाद उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जीवन साह गांव के ही चंदन और कुंदन के यहां काम करता था.

जहां उसे कथित रूप से जहरीली शराब पिलाई गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चंदन और कुंदन के ताड़ी खाने में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और वहां रखी शराब की गैलन नष्ट कर दी. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गुस्साए लोगों ने झोपड़ीनुमा घर को तहस-नहस कर दिया।

झोपड़ी में कुरकुरे और स्नैक्स की दुकान भी लूट ली गई. सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. स्थानीय सरपंच और मुखिया ने भी आरोप लगाया है कि जिनेदपुर गांव में कई घरों में अवैध शराब बनाई और बेची जाती है. उन्होंने दावा किया कि जीवन साह की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनीष के निर्देश पर सदर डीएसपी सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की.

डीएसपी सुबोध कुमार ने कहा कि घटना स्थल संदिग्ध लग रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत की असली वजह क्या है. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. जहरीली शराब से मौत हुई है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है. सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है।