न्यूज डेस्क। नागौर की कमला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बड़े-बड़े नेता समेत सरपंचों को गंदी-गंदी गालियां देती नजर आ रही है. शहर के एक कम्युनिटी हैल्थ ऑफिस की अश्लील फोटो (obscene Photo) वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर 11 लाख ऐंठने के बाद सुर्खियों में आई कमला अब सोशल मीडिया पर लाइव आई, जिसमें कई गैंगस्टर भी जुड़े हुए दिखाई दिए.
कमला ने लाइव वीडियो (Live Video) में धमकी से लेकर मादक पदार्थों के सेवन की चर्चा करते हुए दिखाई दी. वहीं लाइव के समय कमला के साथ में शराब की बोतल के अलावा जिंदा कारतूस भी दिखाई दिए. कम्युनिटी हेल्थ अफसर से 11 लाख ऐंठने वाली कमला के साथ एक युवक गिरफ्तार हुआ था. वहीं लाइव प्रसारण में कमला बोल रही है कि उसने कई लोगों के लाखों खा लिए हैं, लेकिन अब तक कोई उसका बाल बांका नहीं कर पाया. मैं चाहती हूं कि कोई उसको थाने ले जाए, लेकिन कोई कुछ करता ही नहीं.
कमला के साथ जुड़ा हुआ शख्स बोलता है कि उसको पदमा से सिम मिल गई है. सिम चालू होते ही एमडी लेने वाले लोगों के दिन भर फोन आते हैं, इस पर कमला बोलती है कि वह सिम उसको चाहिए. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कमला की हथियारों के साथ फायरिंग करते हुए का वीडियो अपलोड किया हुआ है. साथ ही कई वीडियो व फोटो में तलवारों व हथियारों के साथ भी कमला दिखाई दे रही है.
ऐसे में बेखौफ कमला पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई है. वहीं एक फोटो में कमला पुलिस के जीप में ड्राइवर की सीट पर बैठी दिखाई दे रही है. कमला वीडियो में बोल रही है कि उसके एमडी खाने से पुलिसकर्मियों को कोई दिक्कत नहीं है. वह कई पुलिसकर्मियों को अब तक निकाल चुकी है. कमला ने वीडियो में मनीष, अशोक मुकाम सहित अन्य नागौर शहर के आरोपी के नाम लेती हुई दिखाई पड़ती है. वहीं लाइव आकर कमला पद पर बने नेताओं को धमकी देती दिखाई दी.