The Duniyadari: सोनी टीवी के क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के लेटेस्ट एपिसोड में जब हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि सर मैं तो अपने फ्री टाइम में कविता लिखता हूं, लेकिन आप फ्री टाइम में क्या करते हैं? तब ये सवाल सुनकर अमिताभ बच्चन ने उन्हें देखते हुए जवाब दिया कि मैं? सर, मैं अपने फ्री टाइम में एक खेल है, जो बड़ा ही मशहूर है, इस खेल का नाम है ‘कौन बनेगा करोड़पति’. उनका जवाब सुनकर सभी हंसने लगे. अमिताभ बच्चन ने आगे कहा कि मैं सिर्फ वही खेलता रहता हूं. लेकिन वैसे हमारे पास फ्री टाइम तो होता नहीं, लेकिन जब होता है, हम कहते हैं कि चलिए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शूटिंग कर लेते हैं. हालांकि इस बातचीत के दौरान बिग बी थोड़े भावुक हो गए.
अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के स्टूडियो में मौजूद ऑडियंस को देखते हुए कहा कि इन्हीं लोगों की वजह से हम हैं और इन्हें देखकर ही हमें ऊर्जा मिलती है.
अमिताभ बच्चन की ये बात सुनकर पूरे स्टूडियो की ऑडियंस उनके लिए तालियां बजाने लगीं. ऑडियंस से मिल रहे प्यार को देख अमिताभ बच्चन भावुक हो गए. उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन ये बंद हो जाएगा, हम भी बंद हो जाएंगे. जब लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तब उन्होंने कहा कि नहीं नहीं, बिलकुल सही कह रहा हूं मैं. एक कलाकार के लिए यही सब कुछ होता है.
जनता हमें जीवित रखती है
अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि पर्दे पर आप हमें देखते हैं, हम जो भी करते हैं, आपको वो अच्छा लगता है. फिर आपकी तरह हमारे प्रशंसक बन जाते हैं, इस वजह से हमें ऊर्जा मिलती है. आप मेरे लिए जिस तरह से तालियां बजाते हैं, वही हमारा भोजन बन जाता है. बस यही है, ये जनता जो है, ये हम लोगों को जीवित रखती है.
25 साल से केबीसी होस्ट कर रहे हैं अमिताभ बच्चन
पिछले 25 सालों से अमिताभ बच्चन सोनी टीवी के क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं. पिछले साल यानी केबीसी सीजन 15 में अमिताभ बच्चन ने इस शो को छोड़ने का मन बना लिया था, लेकिन पब्लिक डिमांड पर उन्हें वापस आना पड़ा. हर साल नए जोश और उमंग के साथ अमिताभ बच्चन इस क्विज रियलिटी शो को होस्ट करते हैं. हालांकि इस साल बिग बी का ये शो टीआरपी चार्ट पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है.