जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही, चार आरोपी गिरफ्तार

0
28

धमतरी– बिरेझर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की है। दरअसल पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम गातापार,बड़े तालाब शनिदेव मंदिर के पास आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ मिलने पर दोनों जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 1,750/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर चौकी बिरेझर थाना कुरूद में अप.क्र.454/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही में प्रआर० शेष नारायण पाण्डे सहित चौकी बिरेझर पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जुआरियों का नाम-

(01) डिमेश कुमार साहू पिता संतराम उम्र 31 वर्ष,

(02). भूपेन्द्र साहू पिता गोवर्धन साहू उम्र 22 वर्ष,

(03). गजेन्द्र साहू पिता फूलसिंग साहू उम्र 22 वर्ष,

(04). खेमचंद उहरे पिता ब्रिजलाल डहरे उम्र 40 वर्ष