The Duniyadari : दुर्ग जिले के भिलाई क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप से सोने के गहने चोरी करने का मामला सामने आया है। रिसाली स्थित उपहार ज्वेलर्स में खरीदारी के बहाने पहुंची एक महिला ने दुकानदार की नजर हटते ही सोने के टॉप्स चुरा लिए। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
जानकारी के अनुसार महिला ने सोने के टॉप्स दिखाने को कहा और उन्हें हाथ में लेकर देखने लगी। इसी दौरान जैसे ही दुकानदार कैलकुलेटर उठाने के लिए पीछे मुड़ा, महिला ने फुर्ती से एक जोड़ी टॉप्स छिपा लिए। इसके बाद वह थोड़ी देर में लौटने की बात कहकर दुकान से निकल गई।
महिला के जाने के बाद जब दुकानदार ने गहनों का वजन जांचा तो एक जोड़ी टॉप्स कम पाए गए। चोरी का शक होते ही नेवई थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने CCTV फुटेज और सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 4 ग्राम वजनी सोने के टॉप्स बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 45 हजार रुपए बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि महिला चोरी के बाद स्कूटी से इलाके में घूमकर गहने बेचने की फिराक में थी। मामले में आगे की जांच जारी है।














