ट्रिपल राइडिंग पर कोरबा पुलिस का शिकंजा, 96 दोपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई

30

The Duniyadari : कोरबा। शहर और जिले की सड़कों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से कोरबा पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती शुरू कर दी है। इसी क्रम में ट्रिपल राइडिंग के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया गया, जिसका मकसद सड़क हादसों पर रोक लगाना और लोगों में यातायात अनुशासन के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस के साथ थाना एवं चौकी बल ने प्रमुख चौराहों, व्यस्त सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर दोपहिया वाहनों की गहन जांच की। जांच में तीन सवारी लेकर चल रहे 96 वाहन पकड़े गए, जिन पर नियमानुसार चालानी कार्रवाई की गई।

पुलिस के अनुसार विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की गई, जिसमें कटघोरा क्षेत्र में सबसे अधिक 17, बालको और कोतवाली थाना क्षेत्र में 13-13 मामलों में चालान काटे गए। अधिकारियों ने बताया कि ट्रिपल राइडिंग से वाहन का संतुलन बिगड़ता है, जिससे ब्रेकिंग सिस्टम पर असर पड़ता है और गंभीर दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।

कोरबा पुलिस ने साफ किया है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

साथ ही पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोपहिया वाहन पर केवल निर्धारित संख्या में ही सवारी बैठाएं और यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस का मानना है कि जागरूकता और सख्ती के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।