The Duniyadari : दंतेवाड़ा में पदस्थ डीएसपी कल्पना वर्मा और रायपुर के कारोबारी दीपक टंडन के बीच चल रहे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। मामले की जांच कर रहे एएसपी कीर्तन राठौर का अचानक तबादला कर दिया गया है। उन्हें अब राजनांदगांव का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
बताया जा रहा है कि एएसपी राठौर ने तबादले से पहले दोनों पक्षों के अलग-अलग बयान दर्ज किए थे और मामले की विस्तृत जांच आगे बढ़ा रहे थे। उनकी रिपोर्ट दो से तीन दिनों के भीतर वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जानी थी, लेकिन रिपोर्ट भेजे जाने से पहले ही उनका ट्रांसफर हो गया।
जांच के दौरान कारोबारी दीपक टंडन ने अपने बयान में डीएसपी कल्पना वर्मा पर प्रेम संबंधों का हवाला देकर करोड़ों रुपये लेने का आरोप लगाया है। कारोबारी का दावा है कि तय काम न होने के चलते दोनों के बीच विवाद बढ़ा, साथ ही उसने अपने पक्ष में डिजिटल साक्ष्य भी जांच अधिकारी को सौंपे हैं।

वहीं डीएसपी कल्पना वर्मा ने भी एएसपी कार्यालय में करीब दो घंटे तक मौजूद रहकर अपना बयान दर्ज कराया। उन्होंने कारोबारी पर परिजनों से जुड़े पैसों का भुगतान न करने और उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है।
अब जांच अधिकारी के तबादले के बाद यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों के पास है, और आगे की कार्रवाई को लेकर पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है।














