The Duniyadari : लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़े प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिले हैं। योगी सरकार ने कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस बदलाव में कई अहम पदों पर नई तैनातियां की गई हैं, जबकि कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को मौजूदा जिम्मेदारियों से हटाया गया है।

सूत्रों के अनुसार, लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात संयुक्त पुलिस आयुक्त अमित वर्मा और प्रयागराज जोन के एडीजी को उनके पद से हटा दिया गया है। वहीं, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार को नई जिम्मेदारी देते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
सरकार का मानना है कि यह प्रशासनिक बदलाव जमीनी स्तर पर पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने और कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने में मददगार साबित होगा। तबादला सूची में 1995 बैच से लेकर 2012 बैच तक के अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें अनुभव और आवश्यकता के अनुसार नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
तबादले की इस सूची में राम कुमार, राजकुमार, ज्योति नारायण, सजीव गुप्ता, प्रशांत कुमार, तरुण गाबा, आशुतोष कुमार, अपर्णा कुमार, मोदक राजेश डी. राव, आर.के. भारद्वाज, किरण एस., आनंद सुरेशराव कुलकर्णी, अमित वर्मा, अखिलेश कुमार निगम, एन. कोलान्ची, राजीव मल्होत्रा, रोहन पी. कनय, मोहम्मद इमरान, संतोष कुमार मिश्रा और विजय दुल जैसे नाम शामिल हैं।
प्रशासनिक हलकों में इस तबादला सूची को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे कई जिलों और जोनों की कार्यप्रणाली पर सीधा असर पड़ेगा। सरकार ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि आगे भी प्रदर्शन के आधार पर ऐसे फैसले लिए जाते रहेंगे।














