तहसीलदार पर गिरफ्तारी की तलवार: शशिकांत कुर्रे के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

13
Oplus_16908288

The Duniyadari: रायपुर- विशाखापटनम-रायपुर भारतमाला परियोजना की पड़ताल चल रही है। इस कड़ी में घोटाले में संलिप्त तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। उन्हें 29 जुलाई को कोर्ट में पेश होने के लिए उद्घोषणा जारी किया गया है। इस मामले में जांच एजेंसी हफ्तेभर में चालान पेश करेगी।

भारतमाला परियोजना में मुआवजा घोटाले की ईओडब्ल्यू-एसीबी पड़ताल कर रही है। इस पूरे मामले में जमीन कारोबारी हरमीत खनुजा समेत चार लोगों को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी मामले की जांच कर रही है।

बताया गया कि घोटाले में अभनपुर के तत्कालीन एसडीएम निर्भय साहू, पटवारी बसंती धृतलहरे, जितेन्द्र साहू और तहसीलदार के खिलाफ भी धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज है। जांच एजेंसी ने सभी छह अधिकारी-कर्मचारियों के यहां छापेमारी की थी लेकिन ये सभी अब एजेंसी के सामने पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हो पाए हैं।

बताया गया कि तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के खिलाफ विशेष अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था लेकिन ईओडब्ल्यू-एसीबी ने कोर्ट को बताया कि शशिकांत कुर्रे फरार हो गया है। कोर्ट ने 29 जुलाई को पेश होने के लिए अन्तिम अवसर है।

सभी छह राजस्व अधिकारियों -कर्मचारियों के खिलाफ धारा धारा 467,468,471,420,120 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है। करीब 450 करोड़ के मुआवजा घोटाले की ईओडब्ल्यू-एसीबी पड़ताल कर रही है। हफ्तेभर में चालान पेश करने की तैयारी भी है.