तांत्रिक क्रिया के नाम पर तीन हत्याएं: कोरबा में मुख्य बैगा समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

12

The Duniyadari : कोरबा।कोरबा जिले में अंधविश्वास से जुड़ी एक सनसनीखेज घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। तांत्रिक अनुष्ठान के नाम पर स्क्रैप कारोबारी सहित तीन लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, गुरुवार को इस प्रकरण के मुख्य तांत्रिक सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी, जबकि जांच आगे बढ़ने पर तीन अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर सभी की भूमिका सामने आने के बाद कार्रवाई की गई।

यह मामला 11 दिसंबर की सुबह सामने आया, जब बरबसपुर स्थित एक फार्महाउस में स्क्रैप व्यवसाय से जुड़े अशरफ मेमन और दो अन्य युवकों के शव बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तीनों लोग एक रात पहले फार्महाउस में तांत्रिक क्रिया में शामिल थे।

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर निवासी बैगा राजेंद्र कुमार ने मृतकों को यह लालच दिया था कि तंत्र-मंत्र के जरिए वह पांच लाख रुपये को बढ़ाकर ढाई करोड़ रुपये बना सकता है। इसी झांसे में आकर तीनों ने 10 दिसंबर की देर रात पूजा का आयोजन कराया।

पुलिस को दिए बयान में बैगा के साथ आए अश्विनी कुर्रे ने बताया कि तांत्रिक क्रिया के दौरान राजेंद्र कुमार ने एक-एक कर तीनों लोगों को कमरे के भीतर बुलाया। उन्हें नींबू देकर अलग-अलग समय पर बंद कमरे में रखा गया। करीब 15 से 30 मिनट बाद जब दरवाजा खोला गया, तो तीनों की हालत गंभीर थी और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।

पुलिस को आशंका है कि तांत्रिक क्रिया के नाम पर जहर देकर हत्या की गई। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है और पोस्टमार्टम व फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।