The Duniyadari : माटी पहाड़ छर्रा से जशपुर जा रही एक यात्री बस गुरुवार को अकीरा–तपकरा मार्ग पर बाघमारा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में करीब 35 से 40 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार बस के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क किनारे पलट गई।
दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन कई लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं आपात सेवा 108 के पहुंचने में देरी को लेकर नाराजगी भी देखी गई। लोगों का कहना है कि घटनास्थल से फरसाबहार की दूरी मात्र 10 किलोमीटर है, इसके बावजूद एंबुलेंस को पहुंचने में करीब डेढ़ घंटा लग गया।















