दर्दनाक सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई बुलेट धू-धूकर जली; ड्यूटी जा रहे दारोगा की मौत

0
24

The Duniyadari: हाजीपुर- हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल चौक के निकट सड़क हादसे में बेतिया ड्यूटी पर जा रहे एसआई की मौत हो गई। मृतक रवि कुमार नालंदा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वह बेतिया के भगहा थाना में पदस्थापित थे।

मिली जानकारी के अनुसार, दारोगा रवि कुमार बुलेट बाइक से बेतिया ड्यूटी जा रहे थे। इसी दौरान एनएच पर बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घटनास्थल पर रवि कुमार की मौत हो गई, जबकि बुलेट बाइक धू- धूकर जल गई।

घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। घटना की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा दमकल कर्मियों को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बुलेट पूरी तरह जल चुकी थी।