दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत…

0
17

The Duniyadari: कोरबा- जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसा रिसदी-उरगा बायपास मार्ग पर कुरुडीह के पास हुआ।

तेज रफ्तार का कहर, मौके पर ही दो की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में सीतामढ़ी मोतीसागर पारा निवासी प्रेमलाल और फेकू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतकों के बीच चाचा-भतीजे का रिश्ता था।

गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई और दोषी ट्रक चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।