दर्दनाक हादसा: खदान धंसने से एक महिला की मौत….

103

The Duniyadari:श्यांग- जिले के श्यांग थाना क्षेत्र के ग्राम चिर्रा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।

घर की पुताई के लिए छुही निकालने गई दो महिलाओं में से एक महिला की खदान धंसने से मौत हो गई.

जबकि दूसरी महिला ने किसी तरह अपनी जान बचाई।