दिल्ली वाले ध्यान दें! आज रात से बंद रहेंगे ये रास्ते, जाने डिटेल

28

The Duniyadari: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किला के आस-पास समेत राजधानी की कई इलाकों में यातायात प्रभावित रहेगा. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 14 अगस्त की रात 12 बजे से ही लाल किला के आस-पास सड़कों पर यातायात बंद कर दिया जाएगा.

यह व्यवस्था 15 अगस्त को दोपहर तक लागू रहेगा. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान लाल किला, इंडिया गेट समेत नई दिल्ली प्रतिबंधित इलाके की सड़कों पर जाने से बचने का प्रयास करें.

लाल किला, आईटीओ, दिल्ली गेट की तरफ सिर्फ लेबल वाले वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी. इंडिया गेट का आउटर सर्कल पर कई हिस्से में ट्रैफिक की आवाजाही सुबह बंद रहेगी. नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से छता रेल तक, लोथियान रोड पर जीपीओ से छता रेल तक, एसपी मुखर्जी मार्ग पर एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक, चांदनी चौक स्थित फव्वारा चौक से लाल किला तक, निषाद राज मार्ग पर रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक, एस्प्लेनेड रोड, नेताजी सुभाष मार्ग और रिंग रोड पर राजघाट से आईएसबीटी तक वाहनों की आवाजाही 15 अगस्त को दोपहर तक बंद रहेगी.

समय से पहले निकलने की सलाह

इस दौरान लोग उत्तर से दक्षिण जाने के लिए सफदरजंग रोड, अरविंदो मार्ग, कौटिल्य मार्ग,मदर टेरेसा क्रिसेंट, कमाल अतातुर्क मार्ग, 11 मूर्ति, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड और रानी झांसी रोड का इस्तेमाल कर सकेंगे. रेलवे स्टेशन, बस अड्डे एवं एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को समय से पहले निकलने की सलाह दी गई है. साथ ही जाम से बचने के लिए लोगों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी है. वहीं पूर्व से पश्चिम के बीच आवाजाही के लिए एनएच 24, निजामुद्दीन खत्ता, बारापुला रोड, एम्स फ्लाईओवर, रिंग रोड होते हुए राजा गार्डन जा सकेंगे.

छत्रसाल स्टेडियम की ओर जाने से बचें

छत्रसाल स्टेडियम की ओर भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम रखा गया है. यह कार्यक्रम दिल्ली सरकार की ओर से रखा गया है. इसको लेकर भी यातायात एडवाइजरी जारी की गई है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी. इलाके में भीड़ की संभावना को देखते हुए सुबह 6 बजे से आसपास के इलाकों में यातायात को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है.

इस कार्यक्रम के चलते छत्रसाल स्टेडियम पर डाइवर्जन रहेगा. इसमें किंग्सवे कैंप चौक, हकीकत नगर नाला रोड, यू-टर्न भामा शाह चौक, मॉडल टाउन-2, मॉडलटाउन-3, स्टेडियम रोड, नानक प्याऊ गुरुद्वारा, जीटीके रोड टी-पॉइंट शामिल है. पुलिस ने मॉल रोड (रिंग रोड, छत्रसाल स्टेडियम के पास), स्टेडियम रोड, ब्रह्मा कुमारी मार्ग, ओल्ड जीटी करनाल रोड, भामा शाह रोड,पर जाने से बचने की सलाह दी है.