दिल दहला देने वाला हत्या: दोनों ने साथ बैठकर शराब पी और किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद बढ़ गया

9

The Duniyadari: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम निरतू में एक दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है। 40 वर्षीय कोमल खैरवार की हत्या उनके पड़ोसी भरत उर्फ छोटू सोनी ने की, जब दोनों ने साथ बैठकर शराब पी और किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद बढ़ गया।

घटना के मुख्य बिंदु

– *हत्या का कारण*: शराब पीने के दौरान हुए विवाद में भरत ने गुस्से में आकर कोमल खैरवार के सिर पर डंडे से जोरदार वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

– *पुलिस कार्रवाई*: पुलिस ने आरोपी भरत उर्फ छोटू सोनी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। वारदात में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया गया है।

– *ग्रामीणों की मांग*: ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में अवैध शराब की बिक्री और नशे पर अंकुश लगाने की मांग की है, क्योंकि नशे की वजह से आए दिन विवाद और अपराध की घटनाएं हो रही हैं।

पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि हत्या के पीछे और कोई कारण या पूर्व रंजिश तो नहीं थी। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि नशे की लत किस तरह रिश्तों और समाज के लिए घातक बन रही है ।