दुर्ग में सराफा कारोबारी की निर्मम हत्या से सनसनी, 10 आरोपी गिरफ्तार

13

The Duniyadari : दुर्ग, 09 नवंबर।दुर्ग शहर शनिवार को उस वक्त दहल उठा जब शीतल नगर निवासी सराफा कारोबारी संतोष आचार्य की उनके ही घर में घुसकर हत्या कर दी गई। दोपहर के समय हुई इस वारदात में करीब आठ से दस लोगों ने मिलकर व्यापारी पर जानलेवा हमला किया। घटना की बर्बरता इतनी थी कि इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल बन गया है।

घर में घुसकर किया हमला

जानकारी के अनुसार, संतोष आचार्य जब घर पर अकेले थे, तभी हमलावर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से लैस होकर जबरन घर में घुसे। उन्होंने दरवाजा तोड़ते ही संतोष पर हमला कर दिया। बचाव का मौका तक न मिलने पर संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए।

सड़क पर घसीटकर फिर की मारपीट

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने घायल संतोष को घर से घसीटकर पास खड़ी एक कचरा गाड़ी में डाल दिया। इसके बाद वे उन्हें सराफा लाइन क्षेत्र तक ले गए और वहां दोबारा बुरी तरह पीटा। मौके पर ही संतोष की मौत हो गई। पूरी वारदात सुनियोजित लग रही है और हमलावरों की संख्या आठ से अधिक बताई जा रही है।

इलाके में सन्नाटा, बाजार बंद

घटना के बाद व्यापारिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सराफा बाजार की कई दुकानों ने सुरक्षा कारणों से समय से पहले शटर गिरा दिए। स्थानीय व्यापारी संगठनों ने इसे कानून-व्यवस्था की नाकामी बताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई जिसने कुछ ही घंटों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस ने उनके नाम उजागर नहीं किए हैं, लेकिन पूछताछ जारी है।

पुराने विवाद की आशंका

पुलिस जांच में प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि यह हत्या व्यापारिक लेन-देन और पुराने झगड़े से जुड़ी हो सकती है। संतोष और कुछ आरोपियों के बीच लंबे समय से तनाव की स्थिति बनी हुई थी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस वारदात के पीछे किसी तीसरे व्यक्ति की भूमिका रही है।

परिवार और व्यापारियों में रोष

संतोष आचार्य की मौत से परिजन सदमे में हैं। वहीं सराफा एसोसिएशन और अन्य व्यापारी संगठनों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में सख्त सजा दिलाने की मांग की है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे दुर्ग बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।