दुर्घटना से बचाव हेतु यातायात नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक : कलेक्टर

0
15

The Duniyadari: बालोद- कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि सड़क दुर्घटना वर्तमान समय की बहुत ही विकराल समस्या है। इससे बचाव हेतु सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के अलावा यातयात नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है।

कलेक्टर चन्द्रवाल आज पुलिस विभाग एवं यातायात कार्यालय द्वारा जिला मुख्यालय बालोद में यातायात कार्यालय के सामने जय स्तंभ चैक में आयोजित सड़क सुरक्षा माह के समापन अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में पùश्री शमशाद बेगम, पुलिस अधीक्षक एसआर भगत, एडीशनल एसपी मोनिका ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश राठौर, सीएसपी दल्लीराहजरा डाॅ. चित्रा वर्मा, एसडीओपी गुरूर बोनीफास एक्का, यातायात निरीक्षक राकेश ठाकुर सहित अन्य अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में महिला कमाण्डो, छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिकगण उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों एवं वक्ताओं ने सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु सावधानी को ही एक मात्र उपाय बताया। उन्होंने आम जनता से नशापान करके तथा तेज गति से वाहन नही चलाने एवं वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट लगाने तथा हेलमेट का उपयोग करने की अपील भी की।

कलेक्टर चन्द्रवाल ने कहा कि सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु अपने जान-माल की रक्षा करने तथा अपने आप को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी व्यक्ति की स्वयं की है। इसलिए यातायात निमयों का पालन करते हुए नियंत्रित एवं संयमित होकर वाहन चलाकर हमें अपने एवं अपने परिवार तथा समाज को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी चाहिए। इस दौरान चन्द्रवाल ने आम नागरिकों से नाबालिग एवं छोटे बच्चों से वाहन नही चलवाने की भी अपील की।

कलेक्टर ने जिले के प्रत्येक नागरिकों को एक जिम्मेदार नागरिक बनकर यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने नैतिक दायित्वों को निर्वहन करने को कहा। इस अवसर पर कलेक्टर चन्द्रवाल ने सड़क सुरक्षा माह के दौरान पुलिस विभाग एवं आम नागरिकों के सहयोग से सड़क सुरक्षा के संबंध में जिले में आयोजित विभिन्न गतिविधियों की सराहना भी की। चन्द्रवाल ने कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाना एवं सड़क सुरक्षा हेतु प्रभावी उपाय सुनिश्चित करना केवल पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से नही होगा। इस कार्य में आम जनता की सक्रिय भागीदारी भी अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पùश्री शमशाद बेगम ने जिले के आम नागरिकों से सड़क सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने तथा सड़क दुर्घटना के रोकथाम हेतु सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु सावधानी ही एक मात्र उपाय है, इसलिए हम सभी को यातायात नियमों का पालन करते हुए सावधानीपूर्वक वाहन चलाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने जिले में सड़क सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने हेतु महिला कमाण्डो की भागीदारी के संबंध में भी जानकारी दी। समारोह में पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने सड़क सुरक्षा माह के आयोजन के उद्देश्यों के संबंध में प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन मात्र एक माह भर का आयोजन नही है वरन् यह पूरे वर्ष भर चलने वाला कार्यक्रम है। भगत ने कहा कि सड़क दुर्घटना वर्तमान समय की भीषण समस्या है। उन्होंने कहा कि हमारी एक लापरवाही एवं असावधानी के कारण हमारे परिवार एवं समाज को अपूरणीय क्षति हो जाती है। हम सभी को एक जिम्मेदार नागरिक बनकर यातायात नियमों का पालन कर सड़क सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करना चाहिए।

कलेक्टर चन्द्रवाल ने आम जनता से नशापान करके एवं तेज गति से वाहन नही चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग बिल्कुल भी नही करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल ले जाकर उन्हें तत्काल मदद पहुँचाने वाले नेक इंसानों की भी भूरी-भूरी सराहना की। भगत ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला प्रशासन, पुलिस, लोक निर्माण एवं अन्य विभागों के संयुक्त परिवारों से जिले के आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देने तथा सड़क सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने आयोजित विभिन्न गतिविधियों की सराहना की। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवांश राठौर ने भी सड़क सुरक्षा के उपायों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए आम नागरिकों को इस कार्य को सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा।

इस अवसर पर सड़क सुरक्षा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराकर उनका तत्काल मदद पहुँचाने वाले नेक नागरिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा यातायात जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत उल्लेखनीय भागीदारी निभाने वालों के अलावा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में आयोजित चित्रकला, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। समारोह में स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा सड़क सुरक्षा उपायों के संबंध में नुक्कड़-नाटकों की भी प्रस्तुति दी गई।