देव दीपावली पर काशी में सीएम योगी की मौजूदगी गंगा तट होगा रोशनी और भक्ति से सरोबार

16

The Duniyadari : वाराणसी। पवित्र नगरी काशी आज देव दीपावली के भव्य उत्सव के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम को वाराणसी पहुंचकर उत्सव में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक वे नमो घाट से क्रूज के जरिए गंगा के विभिन्न घाटों की जगमगाहट का दीदार करेंगे और दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद चेत सिंह घाट पर लेजर शो तथा विश्वनाथ धाम के सामने आकर्षक आतिशबाज़ी का आनंद लेंगे।

प्रशासन के अनुसार इस वर्ष लगभग 15 लाख से अधिक दीपों से पूरे घाट क्षेत्र को प्रकाशमान किया जाएगा, जिससे काशी का हर कोना दिव्यता और आस्था से आलोकित हो उठेगा।

क्लीन, ग्रीन और डिवाइन काशी थीम पर तैयारियां

पर्यटन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने इस वर्ष के आयोजन को अधिक आकर्षक व सुव्यवस्थित बनाने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं।

नमो घाट से अस्सी घाट तक—

• स्मार्ट लाइटिंग

• पुष्प सज्जा

• थीम आधारित इंस्टॉलेशन

• ग्रीन आतिशबाज़ी

का विशेष इंतज़ाम किया गया है। सुरक्षा और सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए घाटों से गलियों तक युद्धस्तर पर तैयारियां की गई हैं।