दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत

0
33

रायगढ़- रायगढ़ में दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक नाबालिग घायल हो गया। जिसे ईलाज के लिए रायपुर अस्पताल भेजा गया है। दोनों मामलों की सूचना के बाद संबंधित पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है।

पहला मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। जहां सिविल लाईन निवासी अमित यादव 28 साल मछली बेचने का काम करता था। रविवार की शाम को अमित अपनी बाईक पर मछली व अन्य सामान लादकर मछली बेचने के लिए रक्शापाली गांव जा रहा था।

तभी शाम करीब चार बजे रानी सागर के पास रायगढ़ की ओर से आ रही कार क्र. सीजी 13 एक्स 3104 के चालक आदित्य गबेल ने लापरवाही पूवर्क वाहन चलाते हुए उसे जबदस्त ठोकर मार दिया। इससे मोटरसायकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अमित गंभीर रूप से घायल होकर बाईक से दूर फेंका गया।

कार को छोड़ आरोपी वहां से फरार हो गया। घटना को आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना देकर घायल को किसी तरह खरसिया अस्पताल ले गए। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाॅक्टरों ने उसे रायगढ़ मेडिकल काॅलेज रिफर कर दिया। जहां ईलाज के लिए लाते समय में रास्ते में उसकी मौत हो गई।