The Duniyadari: भुवनेश्वर: ओडिशा के भुवनेश्वर में दो हादसे हो गए, इनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. यह दोनों घटनाएं बरमुण्डा ओवरब्रिज पर हुईं.
पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. एजेंसी के अनुसार, पहला हादसा बुधवार की आधी रात के करीब हुआ. एक अज्ञात ट्रक ने पिकअप वैन को टक्कर मार दी. इस टक्कर में वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही खंडगिरी थाने से दो पुलिस वैन घटनास्थल पर पहुंची, ताकि शव को बाहर निकाला जा सके और सड़क को साफ किया जा सके.
हालांकि इसी दौरान एक और दुर्घटना हो गई. जब पुलिस टीम घटनास्थल पर काम कर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने खड़ी पुलिस वैन को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. एक होमगार्ड, जो पुलिस वैन चला रहा था और हादसे के वक्त वाहन के अंदर ही मौजूद था, उसे गंभीर चोटें आईं. उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं दूसरा पुलिस अधिकारी, जो ट्रैफिक कंट्रोल कर रहा था, ट्रेलर की चपेट में आ गया. उसे हाथ-पैर में कई जगह फ्रैक्चर हुआ है और वह राजधानी अस्पताल में भर्ती है. घायलों से मिलने के लिए ट्विन सिटी पुलिस कमिश्नर एस. देव दत्ता सिंह और भुवनेश्वर डीसीपी जगमोहन मीणा अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकीय स्थिति की जानकारी ली. पुलिस ने अज्ञात ट्रक और ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है.