The Duniyadari: अम्बिकापुर- त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत द्वितीय चरण में हुए जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन मतों के गणना की परिणाम घोषणा कर दी गई है। रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत विनय कुमार अग्रवाल ने नवनिर्वाचित सदस्यों को विजयी प्रमाण पत्र प्रदान किया।
द्वितीय चरण में 11 से 14 तक हुए निर्वाचन में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से 05 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में थे। जिसमें श्रीमती बालमदिना निराला को कुल 6604 मत, श्रीमती कौशल्या नागवंशी को 3262 मत, श्रीमती लीला खलखो को 1150 मत, श्रीमती पियासो लकड़ा को 8675 मत, श्रीमती शकुन्तला बिन्धेश्वरी पैकरा को 6333 मत प्राप्त हुए।
क्षेत्र क्रमांक 12 से 06 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे थे जिसमें अनिल निराला उरांव को 6004 मत, बिगन तिग्गा को 5791 मत, धनेश्वर को 5661मत, हरि कुमार एक्का को 635 मत, रेवती शंकर नागवंशी को 2513 मत, शिव भरोस बेक सर 6029 मत प्राप्त हुए, क्षेत्र क्रमांक 13 से 08 चुनाव लड़ रहे थे, जिसमें अर्जुन राम को 3127 मत, भगत सिंह पैकरा को 4695 मत, भिनसरीहा खोखसा को 2327 मत देव चंद एक्का को 1375 मत, इंजी. निर्मल कुजूर को 5140 मत, रमेशंकर को 1706 मत, रंजीत तिग्गा को 381 मत, सेत राम बडा को 3063 मत प्राप्त हुए।
क्षेत्र क्रमांक 14 से 04 अभ्यर्थी चुनाव में लड़ रहे हैं। श्रीमती बसन्ती महन्त को 4757 मत, श्रीमती बिहारो भैंसा रविनाथ को 1139 मत, श्रीमती लहाती पैकरा को 2139 मत, श्रीमती रतनी नाग को 9478 मत प्राप्त हुए।
इस प्रकार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के क्षेत्र क्रमांक 11 से श्रीमती पियासो लकड़ा 2071 मत, क्षेत्र क्रमांक 12 से शिव भरोस बेक सर 25 मत, क्षेत्र क्रमांक 13 से इंजी. निर्मल कुजुर 445 मत एवं क्षेत्र क्रमांक 14 से श्रीमती रतनी नाग 4721 मतों से विजय प्राप्त किए हैं।